मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ एंटी माफिया चलाने वाली एसडीएम शिवानी गर्ग की चर्चा हर तरफ होती है। एसडीएम शिवानी गर्ग की कहानी काफी रोचक है। मध्यम परिवार से आने वाली लड़की आज अपने सख्त अंदाज और काम करने के तरीके को लेकर भवानी मशहूर है। आइए SDM शिवानी अंशुल गर्ग के सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं।
माफियाओं के लिए काल है SDM शिवानी, लोग बुलाते हैं भवानी, फेमस है जेल अधिकारी से शादी की कहानी
एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997