झांसी : शनि जयंती के अवसर पर श्री श्री 1008 श्री माधौबेड़िया सरकार (शनिराजा) मंदिर में दो दिवसीय भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल भंडारे का हुआ आयोजन। जिसमें प्रथम दिवस पर श्री श्री 1008 श्री माधौबेड़िया सरकार (शनिराजा) मंदिर के शनि उपासक पिल्ली महाराज, काली महाराज, सौरव महाराज एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थित में मुख्य अतिथि समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने शनिदेव की संध्या आरती कर शुभाशीष प्राप्त किया एवं जगत कल्याण की प्रार्थना की। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत की गई। शोभायात्रा का श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। शोभायात्रा में बैंड बाजों और शनिदेव की आकर्षक झांकियों के साथ पूर्ण उत्साह से निकाली गई। भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौराहों से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा की एवं जय शनिदेव के उद्घोषों से गूंज उठा नगर। कार्यक्रम के दूसरे दिन शनि राजा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति से राकेश अहिरवार, सुशांत गेंडा, बसंत गुप्ता, राजू सेन, महेंद्र रायकवार, जीतेश सोनी ‘जीतू’ ( युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल), मनोज रेजा (युवा महानगरअध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल) पृथ्वीराज तिवारी, मुकेशअग्रवाल, एड.लक्ष्मण प्रसाद, सी.पी शर्मा, प्रदीप नगरिया, धीरज साहू, सतेंद्र पूरी, रश्मि हयारण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।