झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिरोरा बुजुर्ग में हरिजन बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पानी पीने हेतु लगे हेण्डपम्प में लगे सबमर्सिबल पम्प को चुरो ने चुरा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
प्राध्यानध्यापक महेश कुमार द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे सबमर्सिबल पम्प एवं उसमे लगी लगभग 50 मीटर बिजली की केबिल को रात के समय चोर चुरा कर ले गये जिसकी जानकारी गांव बालो द्वारा 25 दिसम्बर को मुझे दी गई। सबमर्सिबल पम्प एवं बिजली केबिल चोरी हो जाने की सूचना मेरे द्वारा 112 पर दी गई।
गौरतलब रहे कुछ वर्ष पूर्ब चोरो द्वारा स्कूल से गैस सिलेंडर सहित आदि समान की चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसका पुलिस अभी तक खुलासा कर नही पाई थी कि चोरो ने पुनः चोरी की दूसरी घटना को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनोती दी है।
सबमर्सिबल चोरी हो जाने से स्कूल में पानी का संकट गहरा गया है। मिड डे मील में खाना बनाने के लिए रसोईया घर से पानी ला रही है एवं बच्चो को खाना खाने के बाद पानी पीने के लिए घर जाना पड़ता है बच्चे पानी के लिये बड़े परेशान है।