बहन भाई का रिश्ता सबसे अनमोल है: डॉ. संदीप सरावगी

0
128

भाई-बहन के बीच का रिश्ता बड़ा ही अनमोल होता है। ऐसी कोई चीज नहीं है जो भाई-बहन के अनमोल रिश्ते को कम कर सके। हजारों बहनों को जीवन सुरक्षा का वचन दे चुके वरिष्ठ समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने एक फिर मानवता की मिशाल पेश की। बहन पायल जाटव निवासी तालपुरा जिनके पिता पवन जाटव छोटी से दुकान से लोगों को चाय पिलाने का कार्य करते हैं, घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण विवाह में आ रही मुश्किलों को कम करने का कार्य किया समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने। झांसी का सर्वश्रेष्ठ कलर्स ब्यूटी पार्लर के संचालक रूपेश कुदरिया पत्नी रचना कुदरिया एवं बेटी तान्या गुप्ता सहयोग से बहन पायल का निःशुल्क श्रृंगार कराया गया। इसके पश्चात संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर डॉ. संदीप सरावगी ने बहन पायल के पैर पखारकर एवं उपहार भेंट करके संघर्ष सेवा समिति परिवार का हिस्सा बनाकर जीवन सुरक्षा का दिया वचन। इस मौके पर डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि सनातन धर्म में पैदा होना मेरा सौभाग्य है, सनातन धर्म में रिश्तों को सदैव पवित्र व अनमोल माना गया। सनातन धर्म में बहन, बेटियों भांजियों के पैर पखारने की परम्परा सदियों से चली आ रही है, बिना संस्कार एवं रिश्तों के बिना व्यक्ति का विकास संभव नही है। आज के इस आधुनिक युग में रिश्तों में आ रही दूरियों को कम करने का छोटा प्रयास मेरे द्वारा किया जा रहा है। संघर्ष सेवा समिति के कार्यों से लोग प्रभावित होकर हजारों की संख्या में परिवार में शामिल होकर पुनीत का कार्य का हिस्सा बन रहे हैं। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी ने बहन पायल को नम आंखों से विदा किया। इस मौके पर राजनरायन मिश्रा, भगवान दास वर्मा, धर्म करोसिया, संजय सिंह, उमेश प्रजापति(बी.एच.ई.एल), शैलेंद्र आदित्य राय, भूपेंद्र यादव, निखिल गुप्ता, बसंत गुप्ता, सुशांत गेंडा, प्रमेंद्र सिंह सरकार, राजू सेन, मातृ शक्ति सरिता सिंह, बेटी खुशी मौजुद रहीं।

LEAVE A REPLY