न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2018 से 2022 के कुल 229 वादों में 8800 लीटर बरामद शराब जिसकी कीमत करीब 17 लाख रुपये माल की शराब को जमीदोंज किया गया।बरिष्ट पुलिस अधीक्षक के परिवेश में उपजिलाधिकारी टहरौली स्वेता साहू,क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर हरिमोहन,प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह की मौजूदगी में थाना परिक्षेत्र के पीछे खाली पड़ी जमीन में जेसीबी मशीन द्वारा गहरा गड्डा खोद कर उपरोक्त अवैध शराब का विनिष्टिकरण किया गया।
प्लास्टिक की पिपियो को भी जेसीबी मशीन द्वारा नष्ट कर गहरे गड्ढे में जमीदोज कर मिट्टी डालकर गहरे गड्ढे को बन्द किया गया। हे.मु. उमेशचन्द्रराम,हे. कॉन्स्टेबल हरेन्द्र सिंह,आरक्षी शान्तनु मिश्रा, सत्यवीर सिंह एवं चौकीदार मौजूद रहे।