झांसी : टोड़ीफतेहपुर में पीस कमेटी की बैठक में नवरात्रि पर्व पर सौहार्द बनाये रखने की अपील,,

एडिट By - Arpit Sharma

0
185

टोड़ीफतेहपुर में मंगलवार को थाना परिसर में आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमे थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय द्वारा बताया गया।

शरदीय नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है जिसके चलते नगर एवं क्षेत्र के दुर्गा माँ कमेटी के सदस्यों को मातारानी के पंडालों में बिजली के खुले तारो को न लगाने,तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने एवं अग्निशमन यंत्र को रखे जाने के बावत बताया गया अग्निशमन यंत्र न होने पर बालू से भरी हुई बाल्टिया दुर्गा पाण्डलो में रखना सुनिश्चित करे।

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट एवं आहत करने वाली विद्वेषपूर्ण पोस्टो को लाइक,शेयर,कॉमेंट न करे ऐसा करना आपको भारी महंगा पड़ सकता है।अगर कही कोई हिन्दू मुस्लिम सम्बन्धी बाद-विवाद भरी बातें करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे ताकि विवाद को हिंसात्मक होने से रोका जा सके।

देवी पाण्डलो में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने बालो भजनों को न बजाये।बैठक में आये हुए सभी युवाओ से सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करने की अपील की गई।

पीस कमेटी की बैठक में नगर व क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग एवं समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY