बेर का मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा आयोजन हेतु भव्य टीनशेड लगवाया जायेगा- डॉ रश्मि आर्या
टोड़ीफतेहपुर नगर के मुहल्ला नजरगंज में बेर का मन्दिर पर चल रहे पंच कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का मंगलवार को पूर्ण आहुति एवं विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। यज्ञ में वैदिक मंत्रोचारण के साथ दी गई पूर्ण अहूतियो एवं शंख ध्वनि से समूचा नगर गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन यज्ञ मण्डप की परिक्रमा की गई महायज्ञ समापन पर यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने बालो की अपार भीड़ रही।
पाँच कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की मुख्यवेदी पर मुन्नी देवी रामविहारी पाठक, सहायक वेदियों पर पुख्खन रामदयाल,काँटी नाथूराम,पुष्पा देवी सन्तोष कुमार,जूली घनेन्द्र कुशवाहा एवं श्रीमद्भागवत कथा पारीक्षत चन्दा देवी महेन्द्र कुशवाहा द्वारा अपने परिवार सहित पूर्ण आहुति दी गई।
प्राख्यात यज्ञाचार्य श्रीअंश महाराज के मार्गदर्शन में चल रहे श्रीराम महायज्ञ का वैदिक मंत्रोउच्चरण के साथ विद्वान आचार्यों द्वारा पूर्णाहूति के साथ समापन हुआ।श्रीराम महायज्ञ के साथ चल रही श्रीमद्भागवत कथा में सुप्रसिद्ध कथा वाचक शिवशंकर चतुर्वेदी द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का सात दिन श्रवण कराया गया। अंतिम दिन की कथा में सुदामा चरित्र की कथा का बड़ा मनोरम वर्णन किया गया। अंतिम दिन की कथा में नगर एवं दूर दराज के लोगो की अपार भीड़ रही।रात के समय श्रीविहारी जू आदर्श रामलीला विन्द्रावन धाम के द्वारा बड़ा ही सुन्दर मनमोहक मंचन किया गया।
श्रीराम महायज्ञ में लगे विशाल मेला को नगर पंचायत द्वारा माननीय कांशीराम पार्क में लगवाया गया था जहाँ महिलाओ द्वारा खूब खरीददारी की गई।यज्ञाचार्य श्रीअंश महाराज द्वारा बताया गया कि हवन,यज्ञ करने से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है और दुर्गुणों की बजाय सद्गुणों के द्वार खुलते हैं।
श्रीराम महायज्ञ समापन के उपरांत हुये विशाल भंडारा में हजारों की संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।झूठी पत्तलों को उठाने का पुण्य लाभ लेने के लिए लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मऊरानीपुर विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने श्रीराम महायज्ञ में पहुँचकर पूजा अर्चना की इसके उपरान्त श्रीमद्भागवत कथा को श्रवण किया।
विधायक द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के लिये बेर का मंदिर पर भव्य टीनशेड लगवाये जाने की घोषणा की गई ताकि बरसात के समय धार्मिक आयोजनों में कोई व्यवधान न हो और न पण्डाल लगवाये जाने की आवश्यकता पड़ेगी। विधायक द्वारा अपने साथ आये समस्त लोगो सहित श्रीराम महायज्ञ भंडरा का प्रसाद ग्रहण किया गया।