टहरौली : आदित्य चौहान बने बजरंग दल झाँसी के जिला संयोजक।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
209

कस्बा टहरौली निवासी आदित्य चौहान टहरौली को बजरंग दल का जिला संयोजक बनाया गया है। दो दिवसीय प्रान्तीय योजना बैठक कानपुर नारायणा इंस्टीट्यूट में सम्पन्न हुई जिसमें केंद्रीय, क्षेत्रीय व प्रान्त के विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। जिसमें नवीन योजना में 21 जिलों के दायित्वों की घोषणा हुई।

विहिप जिलाध्यक्ष मधुसूदन शिवहरे जिला उपाध्यक्ष कल्पना कनकने-घनश्याम दास जिला मंत्री अनिरुद्ध तिवारी व बजरंग दल जिला संयोजक झाँसी आदित्य चौहान टहरौली को जिले का अहम दायित्व सौंपा गया।

LEAVE A REPLY