झांसी: मऊरानीपुर क्षेत्र में सर्वे न होने से आक्रोशित किसानों के बीच पहुँचे राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
150

झांसी के मऊरानीपुर तहसील के क्षेत्र में बारिश से नष्ट फसलों का सर्वे नहीं होने से व फसल बीमा कम्पनी के टोल-फ्री नम्बरों पर फोन नहीं लगने से ज्यादातर किसान 72 घण्टे में शिकायत दर्ज नहीं करवा सके थे जिस से यहाँ के किसानों में अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी।

इस क्षेत्र के किसानों द्वारा संयुक्त रूप से मीटिंग कर अपनी माँगें पूरी करवाने के लिए धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई जा रही थी। मगर आज नाराज किसानों के बीच राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार रूबी यादव, लेखपाल आलोक यादव, व कृषि विभाग से उत्तम कुशवाहा के साथ क्षेत्र के ग्राम रेवन, बेरवई, मदरवास, बाँध, किशोरपुरा, बचेरा आदि गाँवों में पहुँच कर वहाँ की फसलों का व किसानों के हालातों का जायजा लिया।

किसानों के साथ बैठक कर फसलों की क्षति के सम्बन्ध में चर्चा की उन्होंने यहाँ के इन सभी गाँवों में खेतों का निरीक्षण किया और उन्होंने स्वयं यह माना कि यहाँ पर मुख्य रूप से मटर, चना, मसूर व गेहूँ की फसलों को नुकसान पहुँचा है।

किसानों को आश्वासन दिया कि यहाँ के सभी गांवों में प्लाट-टू-प्लाट सर्वे करवा कर क्षति के अनुसार फसल बीमा कंपनी मुआवजा दिलवाया जायेगा साथ ही यह भी कहा कि किसान ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे कि इस क्षेत्र के किसानों की फसलों में नुकसान नहीं होने की रिपोर्ट दाखिल की जा रही है या यहाँ के किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं दी जायेगी।

क्षेत्र के किसानों ने सामूहिक रूप से मौके पर ही जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौपा।

क्षेत्र के ग्राम रेवन, ककवारा, बेरवई, बाँध, मदरवास, सतपुरा, किशोरपुरा, बचेरा के किसानों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन व जिलाधिकारी को सम्बोधित सामूहिक ज्ञापन नायब तहसीलदार रूबी यादव को सौपते हुये कहा है कि यहाँ के गावों के किसानों की बारिश बर्बाद फसलों का यथाशीघ्र प्लाट-टू-प्लाट सर्वे करवाया जाय व किसानों को उनकी क्षति का मुआवजा दिलवाया जाय।

किसानों का कहना है कि फसल बीमा कम्पनी के प्रावधानों के अनुसार क्षति होने के 72 घंटे के अन्दर फसल बीमा कम्पनी के टोल- फ्री नुम्बरों पर सूचना देनी होती है मगर टोल-फ्री नंबर नहीं लगने से ज्यादातर किसान निर्धारित समयावधि के भीतर अपनी शिकायत दर्ज नहीं करवा सके है।

किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से फसल बीमा कम्पनी से सभी पीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाये जाने व बिना बीमा वाले किसानों को शासन से सहायता राशि दिलाये जाने की भी माँग की है l

LEAVE A REPLY