एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल जमा न किये जाने के चलते बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर ग्राम की बिजली काटी गई।
तहसील टहरौली के ग्राम रजवारा में उपखण्ड अधिकारी नवीन स्वरूप के नृतत्व में स्थानीय पुलिस बल के साथ विद्युत चेकिंग एवं विच्छेदन अभियान बड़े व्यापक स्तर पर चलाया गया चेकिंग के दौरान लोगो द्वारा डाली गई चाइनीज सफेद केविल को काटा गया एवं सभी उपभोक्ताओं को काली केविल का उपयोग किये जाने हेतु अपील की गई।
बिल जमा न होने पर उप खण्ड अधिकारी टहरौली नवीन स्वरूप के निर्देशन पर अवर अभियन्ता शिव गोपाल विश्वकर्मा द्वारा ट्रांसफार्मर से गाँव की बिजली काटवा दी गई।
उपखण्ड अधिकारी नवीन स्वरूप ने बताया कि बिल जमा होने के उपरांत ही गाँव की विद्युत आपूर्ति चालू की जायेगी।
चेकिंग अभियान में अवर अभियंता शिवगोपाल विश्वकर्मा,टीजीटू अभिषेक सिंह एवं लाइनमैन सहित पुलिस बल मौजूद रहा।