झांसी: छात्रा शुभी जैन को बनाया,एक दिन का थाना प्रभारी टोड़ीफतेहपुर।

एडिट By - Arpit Sharma

0
492

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में श्रीछक्की लाल गेड़ा हाईस्कूल में पड़ने बाली नॉवी की छात्रा शुभी जैन को एक दिन का थाना अध्यक्ष बनाया गया।,एक दिन के लिए बनी थानाध्यक्ष द्वारा आई शिकायतों को सुना गया और उनका निस्तारण किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय द्वारा नगर के मोहल्ला नजरगंज निवासी धर्मेशचन्द्र जैन की पुत्री सुभी जैन को एक दिन का थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। एक दिन के लिए बनाई गई थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना परिसर में सफाई व्यवस्था को देखा गया जो सभी जगह सफाई व्यवस्था सन्तोष जनक मिली इसके बाद लेखा कार्यालय और कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया जहाँ पर सभी लोग अपना कार्य करते हुए मिले।

इसी दौरान जमीन बेचने के रुपये ले लिए जाने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री न किये जाने के सम्बन्ध में दसई कुशवाहा द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र का निस्तारण किये जाने हेतु कस्वा प्रभारी मुकेश गौतम को निर्देशित किया गया।

एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी शुभी जैन ने बताया कि छोटी छोटी समस्याओं का बड़ी गम्भीरता से निस्तारण करना चाहियें क्योकि कभी कभी छोटी छोटी सी समस्या बड़ा रूप ले लेती है। आगे बताया कि रिश्वत देने वाला एव लेने वाला दोनो अपराधी है क्योंकि रिश्वत लेना व देना दण्डनीय अपराध है।एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी निरीक्षक सुभी जैन ने बताया कि इससे पड़ने बाली छात्राओ में एक नई सोच का संचार होता है और कुछ बनने की उमंग की जागृति का संचार होता है।

महिला हेल्प डेस के बावत बताया कि पीड़ित महिलाओं को अपनी बात निःसंकोच कहने में कोई झिझक नही करना चाहिए महिला हेल्प डेस पर पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने का प्रावधान है।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पड़ने बाली छात्राओ को ऐसे अवसर प्रदान किये जाने से समाज में एवं पड़ने बाली छात्राओ में कुछ बनने एव कर गुजरने की भावनाओं का तीव्रता से संचार होता है और समाज मे एक नये सन्देश की जागृति का उदय होता है। इस अवसर पर समस्त पुलिस स्टाप उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY