*झांसी ब्रेकिंग**
झांसी ब्रेकिंग
*अवैध गिट्टी कारोबारियों में कार्यवाही से मचा हड़कंप
।**मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही।
*खबर झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र से है।जहां कस्बा रानीपुर के पास ओवर लोड गिट्टी से भरे एक डंफर को उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने पकड़ा। जिसकी जांच पड़ताल की तो मौके पर कोई प्रपत्र नहीं मिला। जिसे कब्जे में लेकर मऊरानीपुर मंडी लाया गया। ओर डंफर को कोतवाली के सुपुर्द कर दिया।। वही प्रशासन की कार्यवाही से अवैध खनन और परिवहन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।