झांसी के रानीपुर नगर पंचायत के मुहल्ला गंज में चूल्हे से निकली चिंगारी ने एक गरीब का आशियाना जला दिया जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बताते चलें कि रविवार को पूर्वान्ह मुहल्ला गंज निवासी मनीराम कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय ठलू की पत्नी घर में खाना बना रही थी तभी चूल्हे से निकली चिंगारी घर में रखे कपड़ों पर गिर गई। खाना बनाकर पत्नी घर के अन्य काम करने लगी इतने में चिंगारी से कपड़ों में आग लग गई।
मकान से धुआं निकलते देख पड़ोसी एकत्र हो गये मगर तब तक आग उग्र रूप धारण कर चुकी थी। पड़ोसियों ने मशक्कत कर इधर-उधर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया मगर तब तक गृहस्थी राख में तब्दील हो चुकी थी। मनीराम की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। वह बताती है कि घर में रखे गृहस्थी के साथ खाने पीने का सामान गेहूं आदि भी जल चुका है। बताया गया कि पीड़ित के घर में शाम के खाने को भी कुछ नहीं बचा।
बार्ड के पार्षद कमलदीप राय ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार को आटा सब्जी दाल आदि खाने के सामान की व्यवस्था की तथा प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।