एक ही बिजली पोल पर तीन फीडरों की लाईन डाल दिए जाने एवं नमामी गंगे कम्पोजिट लाईन बनाये जाने को लेकर नगरवासियो में रोष व्याप्त, कराया काम बन्द।
विद्युत उपकेन्द्र टोड़ीफतेहपुर से नमामि गंगे योजना के लिये अलग से फीडर बनाये जा का कार्य किया जा रहा है जो कार्यदायी संस्था AMCS कम्पनी फरुखाबाद द्वारा किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा बस स्टैंड टोड़ीफतेहपुर में नमामी गंगे की कम्पोजिट लाइन बना दी गई है।
जबकि नमामी गंगे फीडर की लाईन अलग से बनाई जानी थी जो नही बनाई गई एवं एक ही पोल पर तीन फीडरों की लाइनों को जोड़ दिया गया है जिससे अगर किसी एक फीडर की लाइन में कभी कोई खराबी आती है तो सारे फीडरों को बंद करने के उपरांत ही कार्य किया जा सकेगा जिसके चलते अन्य फीडरों की बिजली आपूर्ति बेबजह बाधित रहेगी।
नगरवासियो द्वारा दूसरा यह आरोप कि कार्यदायी संस्था द्वारा नमामी गंगे लाइन पर कार्य किये जाने के नाम पर सिडॉन लेकर सारे सारे दिन बिजली आपूर्ति को बाधित किया जा रहा है।इस उमस भरी गर्मी में बेबजह बिजली कटौती किये जाने से नगर एवं क्षेत्रवासी और छोटे छोटे बच्चे बड़े बेहाल रहे।
पूर्व प्लाजा मेवाराम राय और बिल्डर्स प्रिंसेस डुवे के नृतत्व में बड़ी संख्या में लोग पावर हाउस पहुंचे, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया और बताया गया कि 19 अगस्त को पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही और 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से 45 मिनट से शाम 3 बजे तक बंद रही।
नगर में स्थित 33/11केवी सब स्टेशन टोडी मिर्जा से टोडी प्लाजा, सुजवा, दुगारा और पंडवाहा में चार लिफ्ट संचालित हैं, जहां से ग्रामो को बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलती है। तीन आदर्शों की लाइन पर एक ही सर्वेक्षण किया गया है, उनके और मध्य में कुछ इंच का ही फ़साला होने से कभी-कभी कोई भव्य घटना भी हो सकती है, जिसका जम्मेदार कौन होगा।
लोगो द्वारा कार्यदायी संस्था द्वारा खुलेआम कम्पोजिट लाइन बनाकर बिजली पोल बचाये जा रहे है और जुम्मेदरान बेखबर है।
एसएसओ महेश कुमार- द्वारा बताया गया कि नमामी गंगे बिजली लाइन पर काम होने के चलते अवर अभियंता के आदेशानुसार बिजली आपूर्ति बन्द की गई थी।
अवर अभियंता शिवगोपाल विश्वकर्मा– द्वारा बताया गया कि बिजली पोलो को लगाए जाने के लिए जगह न होने से कम्पोजिट लाईन बनाई गई,अंडर ग्राउंड केबिल डाले जाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।
सभासद मेवाराम राय, सभासद राजकुमार दुवे,भाजपा युवा मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा,प्रमोद पिपरेया,सभासद आदेश प्रताप सिंह लोधी,नितिन गौतम,राजू सोनी,राहुल राय,अब्दुल खाँ, छोटू समाधिया,अभिषेक पिपरेया,मंगल सिंह,सानू पिपरेया,नरेन्द्र दोहरे,मोनू पाण्डेय,गोलू श्रीवास सहित बड़ी संख्या में नगरवासियो द्वारा नमामी गंगे कम्पोजिट लाइन को सुजवा एवं टोड़ी टाउन फीडर पर से न निकाले जाने एवं बेबजह बिजली की अघोषित कटौती न किये जाने की शासन एवं प्रशासन से माँग की है।