अन्ना जानवरो से किसानो की खड़ी फसल हुई चौपट। किसानो का झलका दर्द।

Jhansi

0
130

मऊरानीपुर झांसी

यूपी किसान कांग्रेस के बैनर तले जनपद झांसी के ग्राम कदौरा में आज विशाल किसान पंचायत हुई। जिसमें गौशाला निर्माण रोड निर्माण प्रधानमंत्री सम्मान निधि प्रधानमंत्री आवास प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम वृद्धा पेंशन गांव में हाट बाजार में तीन सेड व चबूतरे बनाये जाने की समस्या को लेकर पंचायत में किसानों ने चिंतन मंथन करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई।

प्रदर्शन करते किसान

बताते चलें रबी की फसल जिसमें चना मटर राई गेहूं लगभग तैयार हो चुकी है इसी समय अन्ना जानवरों के कहर ने किसानों की नींद उड़ा दी कई किसानों की फसलों को अन्ना जानवरों ने चरकर किसानों को बर्बाद कर दिया है गांव में आज तक कोई गौशाला का निर्माण नहीं हुआ गांव के अंदर रोड जर्जर है उखड़ा पड़ा है कई वर्षों से ध्वस्त है रोड नहीं बन पा रहा है गांव में प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार किसान विकास खंड आए लेकिन किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ नहीं मिला पात्र अपात्र के चक्कर में कई किसानों को आवास नहीं मिल सका शासन द्वारा गांव में चौपाल लगाकर किसानों की जांच पड़ताल करके पात्र किसानों को आवास दिलाना चाहिए पंचायत में किसानों ने बताया साहब आज फिर सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर हम लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है जिसमें ₹50 घरेलू सिलेंडर में और ₹350 कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ाए हैं सरकार दिन-प्रतिदिन महंगाई कर रही है और हमारी उपज के दाम नहीं बढ़ रहे हैं कैसे घर का खर्च चलाएंगे कैसे जीवन यापन करेंगे कैसे बच्चों को पढ़ाएंगे कैसे बच्चों की शादियां दवा इलाज कराएंगे किसानों ने कहा क्या यही अच्छे दिन हैं। हमारी खरीफ की फसल नष्ट हुई थी जिसका मुआवजा बीमा क्लेम आज तक नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ हम गरीब किसानों को नहीं मिल रहा है किसानों ने पंचायत में आज सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहां 15 दिनों में हम लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो विकास खंड मऊरानीपुर का घेराव किया जाएगा । यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने किसानों की पीड़ा सुनते हुए कहा भाजपा सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखाकर किसानों के ऊपर महंगाई का चाबुक चला दिया जिसमें डीजल गैस पेट्रोल खाद बीज कृषि यंत्रों में महंगाई बढ़ने से किसान हताश निराश है सरकार ने किसानों की उपज का दाम ना बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा था आय दुगनी नहीं हुई महंगाई दुगनी हो गई उपज की अच्छी पैदावार ना होने से यहां का किसान कर्जदार है केंद्र व प्रदेश सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने चाहिए। पंचायत के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के अंतर्गत कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की चिट्ठी किसानों के घर-घर जाकर वितरित की गई ।पंचायत में प्रमुख रूप से देवी प्रसाद हरिश्चंद्र मिश्रा प्यारेलाल बेधड़क नीलू कदौरा संजू साहू देव प्रकाश संतोष सोनी रामबहादुर विश्वकर्मा जोगेंद्र श्रीवास विष्णु कुमार सतीश कुमार बाबा विश्वकर्मा नादी साहू सोबरन सिंह यादव श्रीपत राम अहिरवार बालचंद कुशवाहा दिलीप अश्वनी बबलू साहू प्रेम नारायण सोनी मुन्नी लाल सोनी भज्जू साहू नंदकिशोर आशीष साहू प्रेम नारायण सोनी गोकुल साहू गोकुल श्रीवास बृजेश विश्वकर्मा परशुराम हरीश चंद्र घनश्याम शिवदयाल प्रिंस राहुल श्रीपत सुखलाल कुशवाहा नाथूराम कुशवाहा रविंद्र दयाराम अहिरवार रामप्रसाद मनीराम परमानंद सुधीर श्रीवास नारायणदास बर्मा दयाराम राम प्रसाद नरेश श्रीवास लक्ष्मण सिंह सुकलाल दिनेश वर्मा शेखर राज बडोनिया किशोरी लाल यादव रामाधार निषाद रामचंद बुढ़िया बिहारी सिंह तोमर खेमचंद कुशवाहा भगवानदास बुनकर सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
संचलान देव प्रकाश ने किया।

LEAVE A REPLY