किसान सावधान , बकरी चोर फिर हुए सक्रिय, मकान में बंधे 24 नग बकरी के चोरी

Jhansi crime

0
496

*झांसी**

झांसी के मऊरानीपुर में एक बार फिर बकरी चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो चुके है । जहां एक मकान में बंधे 24 नग बकरी के अज्ञात चोरों द्वारा बड़ी ही आसानी से चोरी कर लिए गए। जिसकी सूचना पीड़ित महिला ने कोतवाली पुलिस से करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।।मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़ागांव से सामने आया है।जहां की रहने वाली आशा देवी पत्नी सिरनाम कपाड़िया पाल कालोनी निवासी ने पुलिस को दी सूचना में बताया की विगत 30 मार्च की रात्रि जब वह अपनी बकरियों को मकान में बांध कर सो रही थी। तभी रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा 24 नग बकरी के चोरी कर लिए। सुबह जब वह जागी तो बकरिया गायब थी।। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को देते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की।वही पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।आपको बता दें कि विगत कुछ माह पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा लगातार बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा भी नहीं कर पाई थी।। और अब एक बार फिर बकरी चोर का गिरोह मऊरानीपुर नगर में सक्रिय हो चुका है। अब सवाल यह होता है कि आखिर क्या कारण है कि मऊरानीपुर पुलिस बाइक चोरी, घरों में चोरी,बकरी चोरी, छिनेती, जैसी घटनाओं का खुलासा करने में असफल है। यह एक बड़ा सवाल है। जिस पर जिले के अधिकारियो को सज्ञान जरूर लेना चाहिए।।

LEAVE A REPLY