टोडीफतेहपुर: गर्मी के शुरुआत में ही गहराने लगा पानी का संकट हेण्डपम्प पड़े खराब बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे लोग।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
120

झांसी के नगर पंचायत टोडीफतेहपुर के जल संस्थान विभाग की सूची के मुताबिक नगर में 144 हेण्डपम्प लगे हुए जिसमे अधिकतर हेण्डपम्प खराब पड़े हुए है लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे है और जुम्मेदरान बेखबर है।

नगर में पेयजलापूर्ति की जुम्मेदारी जलसंस्थान के स्वामित्व है।गर्मी के शुरुआत में ही पानी का ये आलम है जब भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा तब नगर के लोगो को पानी की बड़ी जटिल समस्या उत्तपन्न होगी।

नगर के अधिकतर मुहल्लावासी बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे है। नगर के वार्ड 8 टोड़ी तलापुरा में नवीन प्राथमिक विद्यालय, मातन दरवाजा एवं विहारी जू मन्दिर के पास लगे हेण्डपम्प काफी अरसे से खराब पड़े हुए है।

लोगो द्वारा जलसंस्थान विभाग एवं नगर पंचायत से ठीक करवाये जाने की मांग किये जाने के बाद भी उक्त खराब पड़े हुए हेण्डपम्पों को ठीक नही कराया गया। जबकि वर्तमान में नवरात्रि पर्व चल रहा है मातारानी के भक्तो को जल चढ़ाने के लिए दूसरों के घरों से पानी लाना पड़ रहा है।

यही हाल नवीन प्राथमिक विद्यालय के पास लगे हेण्डपम्प का है जहाँ बच्चों को पानी के लिए दूर दराज के हेण्डपम्प पर जाना पड़ रहा है।

पूर्व पार्षद राजकुमार दुवे,देवेन्द्र पिपरेया, मनोज गुरदे, धर्मेन्द्र समाधिया,रंजीत यादव आदि लोगो द्वारा जिलाधिकारी से खराब पड़े हेण्डपम्पों को ठीक कराये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY