झांसी
मऊरानीपुर वर्षो से सुखनई नदी के सौंदर्यीकरण व उसकी साफ सफाई की मांग नगर के लोग करते चले आ रहे थे।क्योंकि नगर पालिका द्वारा इस नदी में नगर के सभी गंदे नालों का पानी छोड़ देने से इस नदी का पानी दूषित होने के साथ साथ बदबू आने लगी थी।लगभग बीस वर्षो से सुखनई नदी को लेकर बड़े बड़े राज नेताओं ने भाषण दिए लेकिन वह सिर्फ मंच तक ही सिमट कर रह गए।
लेकिन गुरुवार को नगर के लोग उस समय आश्चर्य में हो गए जब सुखनई नदी पर लगभग आधा दर्जन एल एन टी मशीन पहुंची और थोड़ी ही देर बाद नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास भी नदी पर पहुंची। और उन्होंने नदी व एल एन टी मशीन का पूजन कर मशीनों से नदी की सफाई कराना शुरू कर दी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास ने कहा कि मऊरानीपुर नगर के बीचों बीच स्थित सुखनई नदी जो नगरवासियों व नगर की शान है। जिसके चारो ओर प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर बने हुए हे।इसके सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका चुनाव में लोगो से वादा किया था जिसके तहत शासन से दिन रात प्रयास कर नदी के लिए बजट आवंटन कराया और नदी के सौंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया।
नदी की साफ सफाई हो जाने के बाद नदी में आ रहे नगर के गंदे पानी की व्यवस्था के लिए अलग से इंतजाम किया जाएगा ताकि गंदे नालों का पानी नदी में न पहुंच सके और हम सबकी सुखनई नदी का जल पूर्व की तरह शुद्ध व साफ हो सके।इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी,नगर पालिका कर्मचारी नंद किशोर रावत,आशीष कौशिक,राजेंद्र रावत,सुनील शर्मा सहित नगर पालिका के लोग उपस्थित रहे।