झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष परमेन्द्र सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले तीन बैंक पंजाब नेशनल बैंक टोड़ीफतेहपुर ,प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पण्डवाहा एवं पीएनबी बैंक रेवन का निरीक्षण किया गया।
बैंक के अंदर एवं बाहर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देते हुए बैंक के नियमो के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि बेबजह बैंको के आसपास विचरण न करें। बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए बैंको में आपातकालीन स्थिति में बजाये जाने के लिए लगे सायरन को बजवा कर चेक किया गया। बैंको के बाहर विना लॉक के मोटरसाइकिलो को खड़ा न करने की वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई।
इसके उपरांत बैंक परिक्षेत्र के आसपास रखी दुकानों पर बेबजह बैठे लोगो से गहनता से पूछताछ कर संदिग्धों को चेक किया गया एवं सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए बताया गया कि दुकानों पर भीड़ एकत्रित न करे और न किसी को बेबजह बैठने दे ।