अंधा कानून
पूछताछ के नाम पर 4 दिन से किया जा रहा उत्पीड़न, परिजनो ने लगाए गंभीर आरोप,
झाँसी जिले के थाना टोड़ीफ़तेहपुर पुलिस द्वारा बेबजह दो नव युवको को चार दिनों से बेबजह हवालात में बंद किये हुए पीड़ित बृद्वा तीन दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उल्दन निवासी राघवेन्द्र उर्फ रवि पुत्र राजाराम कुशवाहा उम्र लगभग 19 वर्ष अपने चाचा का लड़का छोटू पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा उम्र 21 वर्ष के साथ 26 मार्च को रात 10 बजे के लगभग अपनी होने बाली ससुराल ग्राम ढुरबई चिन्टू कुशवाहा के यहाँ मोटरसाइकिल से गये हुए थे।
ग्रामवासियो ने समझा की चोर है। और दोनों को पकड़ कर पुलिस के सुपर्द कर दिया।पुलिस 26 तारीख से हवालात में बंद किये हुए है । रवि की दादी रामप्यारी तीन दिन से थाना टोड़ी फ़तेहपुर के चक्कर लगा रही है। उसे अपने नाती रवि से नही मिलने दिया जा रहा है।
बुजुर्ग महिला ने बताया कि पुलिस उन्हें किसी झूठे केस में फ़साने की फिराक में है। जबकि मेरे नाती द्वारा कोई गेर कानूनी कृत्य किया ही नही है। उक्त नव युवको के निर्दोष साबित होने के कई साक्ष्य है । फिर भी थाना टोड़ी फ़तेहपुर पुलिस की दरियादिली के आगे बुजुर्ग गरीब दादी बेसहाय है। वही पुलिस की गुंडागर्दी और पूछताछ के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न का परिजनों ने आरोप लगाया है।
वही जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया की पूरे मामले की जानकारी करने के बाद कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। फिलहाल किसी बेगुनाह को बिना किसी जुर्म के जेल नही जाने दिया जाएगा।