उरई : रेलवे स्टेशन पर चला टिकट चेकिंग अभियान बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़े गए 81 यात्री,वसूल किए 53810/- रुपये

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
92

सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए झांसी मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है । बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों कि वजह से गाड़ियों में उचित टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी होती है। जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों जिसमें महिलाओं ,बच्चों, बुजुर्ग को सबसे ज्यादा कोच में चढने-उतरने तथा अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है ,तथा रेल राजस्व की भी हानि होती है।

इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ मण्डल द्वारा सतत चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है ।इसी क्रम में झांसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के दिशानिर्देशन में उरई रेल्वे स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस चेकिंग अभियान में इस रूट से गुजरने वाली सभी पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी। जिसमें 81 यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित रूप से यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 53,810 रुपए वसूल किए गए जिसमें 50 यात्रियो को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 39160 रुपये वसूल किये गये दूसरी तरफ 31 यात्रियो को अन्य रूप से अनियमित यात्रा करते पकड़कर जुर्माना स्वरूप 14650 रुपये वसूल किया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।

LEAVE A REPLY