टहरौली का युवक मोटरसाईकिल के साथ मिला तालाब में, एक दिन पुराना है शव।

0
105

झांसी: जिले के टहरौली थाना क्षेत्र में 26 वर्षीय युवक ओर उसकी बाइक पानी में पड़े हुए मिले हैं। युवक की लाश एक दिन पुरानी लग रही है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त करने का प्रयास शुरु कर दिया।
जनपद झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में बंकापहाड़ी गांव के पास सड़क किनारे खेत में बने तालाब के आकार के स्थान है। इसकी गहराई लगभग 4 से 5 फुट बताई जा रही है। इसमें पानी भरा हुआ है। सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने इसमें एक युवक के शव और बाइक को देखा। इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव व बाइक को बाहर किसी प्रकार बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक शव की लगभग 26 वर्षीय मानवेन्द्र प्रजापति निवासी बंकापहाड़ी के रुप में शिनाख्त हुई है। लाश एक दिन पुरानी होने की आशंका है। वह पानी में गिरा कैसे इसकी छानबीन की जा रही ही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Report : BK Tiwari With Ravi Parihar

LEAVE A REPLY