टोड़ीफतेहपुर : संविधान दिवस पर लोगो को मौलिक अधिकारों की दी गई जानकारियां।

0
235

एडिट By – अर्पित कुमार शर्मा 9453111997

टोड़ीफतेहपुर में नगर के मोहल्ला बड़ागंज में अल्लू भगत के यहाँ पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधन में विधान सभा अध्यक्ष अवधेश अहिरवार के नृतत्व में बाबा भीमराव आम्बेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान दिवस को बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।

भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगो को भारतीय संविधान के बावत विस्तार से बताया गया।विधान सभा अध्यक्ष अवधेश अहिरबार द्वारा बताया गया कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस एवं राष्टीय कानून और राष्टीय संवेधानिक दिवस के रूप में मनाया जाता है आगे बताया कि संविधान में दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते है।

वीरेन्द्र तिवारी ( पिंटू महाराज ) ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार हुआ था 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया था जिसे भारत मे 26 जनवरी 1950 से अमल में लाया गया तभी से 26 जनवरी को राष्टीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक होने की भावना का अहसास कराता है। “हर किसी के हितों की रक्षा हो ऐसा विधान है,सबको जोड़कर रखे ऐसा भारत का संविधान है”।

इस अवसर पर रामकिशुन बाल्मीकि ,कुट्टीकारीगर, धनसिंह मास्टर सितोरा,पार्षद देवेन्द्र कुमार, दशरथ अहिरवार एडवोकेट,मानसिंह मुखिया,वंशी कुशवाहा, सजीम पठान, अशोक कुमार घोड़ा बाले,सचिन सूर्यवंशी, आशिक अलि, विजय कुमार, रमेश चौधरी,शंकर लाल, दीपू चौधरी, चन्दन सिंह, मानवेन्द्र चौधरी, गजेन्द्र कुमार, शौकत खाँ, उपेन्द्र कुमार, राजेन्द्र ठेकेदार, रवि कुमार, सूरज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, राजेन्द्र चौधरी, पंकज श्रीवास, हमीद खाँ, रामप्रसाद अहिरबार एवं शाहिद मुहम्मद सहित बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY