एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – रवि परिहार
इन दिनों सोशल मीडिया पर असलहे का प्रदर्शन करना जेसे कोई चलन सा हो गया है। और खास कर युवाओं में असलहे का प्रदर्शन करना एक शौक सा बन गया है।
कुछ यही देखने को मिल रहा है। झांसी में जहां सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ युवक की फोटो वायरल हो रही है। वही वायरल हो रही तस्वीर ने पुलिस को कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
बताया गया है की वायरल हो रही तस्वीर लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम इटायल निवासी एस के मुखिया उर्फ सुनील राजपूत को बताई गई है। जहां तस्वीर में उक्त युवक एक अवैध असलहे के साथ दिखाई दे रहा है। और सोसल मीडिया पर यह तस्वीर अपने स्टेटस पर लगाकर वायरल की गई।
जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र में तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। वही सूत्रों की माने तो लहचूरा थाना प्रभारी की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। क्योंकि क्षेत्र में दहशत फैलाने वालों और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालो के खिलाफ लहचुरा पुलिस द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है।
अब देखना यह है की क्या इस तस्वीर के वायरल होने पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।