बबीना में वन महोत्सव सप्ताह के अन्तर्गत, बबीना रेंज वन प्रभाग झाँसी के तत्वाधान से बबीना के जे वीएम इंटर कॉलेज में पौध वितरण एवम पोधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों एवम कॉलेज स्टाफ के साथ साथ वन कर्मियों द्वारा भाग लिया गया। उपस्थित विद्यार्थियों,स्टाफ एवम वन कर्मियों को पर्यावरण की रक्षा के साथ साथ प्रत्येक को एक पौधा लगाने की शपथ दिलायी गयी।
साथ ही वन अधिकारी ने बच्चों को बताया कि पेड़ लगाने क्या फायदा होता हैवन अधिकारी ने बताया कि पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध रहता हम लोग जो जिवन जी रहे हैं बह सुद्द हबा व ओक्सीजन मिलने से कई तरह की बीमारियों से निजात मिलती है नाम के पत्ते खाने से सुगर जैसी बीमारी नहीं होती निम की दातुन करने से दांत मजबूत होते हैं पीपल बरगद जैसे पेड़ सबसे अधिक औक सीजन छोड़ते हैं अगर भारत में जंगल न होते तो कोरोनावायरस जैसी महामारी मैं अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती लोगों ने नीम तुलसी जैसे पेड़ का काढ़ा बनाकर पिया है इस लिए हर बच्चे को पेड़ लगा कर उसका लाभ लेना चाहिए इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री आरके गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार यादव, वन दरोगा कौशलेंद्र सिंह, पवन कुमार गजराज सिंह, लखन लाल वर्मा,बाबू प्रसाद,अजय साहू,संतोष कुमार, दीपक राजपूत, आदि उपस्थित रहे।