मऊरानीपुर झांसी के गांव मथुपुरा में आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले किसान पंचायत।मुआवजा बीमा क्लेम सम्मान निधि गौशाला निर्माण वृद्धा पेंशन की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोलते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
बताते चलें मऊरानीपुर खदीयान चौराहे से लेकर टकटोली तक बनाए जा रहे रोड में जिसमे मथूपुरा के ग्रामीणों किसानों की भुंमधरी जमीन का बिना मुआवजा दिए रोड निर्माण किया जा रहा है । जिसका किसानों ने विरोध किया है पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत रोड ग्राम मथुपुरा के कई किसानों की जमीन को अधिग्रहण किए बिना रोड निर्माण किया जा रहा है जिसकी कई बार शासन प्रशासन को धरना प्रदर्शन ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला वहीं दूसरी ओर होली का त्योहार पास में है अभी तक किसानों को 2022 बर्बाद खरीफ फसल का मुआवजा बीमा क्लेम नहीं दिया गया साथ में आज तक गांव में गौशाला का निर्माण भी नहीं हुआ अन्ना जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं और किसानों की लागत मेहनत सब डूब रही है प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ न मिलने से किसान हताश निराश है इन्हीं समस्याओं को लेकर किसानों ने आज पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए आंदोलन की रूपरेखा बनाते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। यूपी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा जनपद का किसान कई समस्याओं से परेशान हैं समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों के चक्कर लगा रहा है फिर भी किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है परिहार ने कहा इस कमरतोड़ महंगाई में किसानों ने खेतों में रवि की फसल बोई है फसल तैयार हो गई कटाई शुरु हो गई इसी समय अन्ना जानवरों का आतंक चरम पर है किसानों की हाड़ तोड़ मेहनत लागत सब बर्बाद हो रही है गांव में आज तक गौशाला नहीं बन पाई साथ में बर्बाद फसलों का मुआवजा बीमा क्लेम भी नहीं मिला किसानों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण ना करा पाना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी।विवेक सेंगर ने बताया मथूपुरा मैं हमारे गांव के कई किसानों की जमीन का मुआवजा दिए बिना पीडब्ल्यूडी विभाग सिंचाई विभाग रोड निर्माण करा रहा है जो सरासर अन्याय है यह जमीन हमारी भूमधरी है और हमारे पुरखों की है बिना मुआवजा के जमीन नहीं देंगे। पंचायत में प्रमुख रूप से प्यारेलाल बेधड़क विवेक सिंह सेंगर शेखर राज बडोनिया शाहरुख खान आशीष सेंगर रविंद्र सिंह परिहार चंद्रपाल सिंह हरिश्चंद्र मिश्रा राघवेंद्र सिंह मुन्नू सिंह गज्जू घनश्याम रन पाल सिंह भदोरिया रघुराज सिंह सेंगर रामचरण गौतम दीने पाल तेरे अहिरवार रामपाल बाढई बृजेंद्र सिंह परिहार उपेंद्र सिंह सत्येंद्र सिंह शीलू सिंह सेंगर संन्तु सेंगर सुंदर ढीमर राम किशोर गौतम रामाधार निषाद रामचंद्र बुड़िया खेमचंद कुशवाहा चेनू कुशवाहा मुकेश कुशवाहा मुकेश अहिरवार बिहारी सिंह तोमर सहित कई किसान उपस्थित रहे।