झांसी : टोड़ीफतेहपुर पुलिस ने देशी तमंचा सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
484

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव को भयमुक्त कराये जाने को मद्देनजर रखते हुये अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत टोड़ीफतेहपुर थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह द्वारा ग्राम सुजवा की ओर जाने बाले सड़क मार्ग पर ठाकुर बाबा मंदिर के पास से चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र अहिरवार उर्फ पप्पू पुत्र स्वा आशाराम निवासी ग्राम धवारी थाना टहरौली को एक 12 बोर देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर विधिक कारवाई की गई।

गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुकेश गौतम,राहुल कुमार,रवि गुप्ता रहे।

LEAVE A REPLY