झांसी के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमा कलां में नहाते समय विद्युत करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया गया है कि ग्राम मडो़रा कलां निवासी राजकुमार पुत्र अवधशरण की पत्नी रागिनी करीब तीन-चार दिन पहले अपने मायके ग्राम छोटा बेलमा गई थी। जिसे लिवाने के लिए राजकुमार अपनी ससुराल जसवंत सिंह राजपूत के यहां गया था। ससुराल में राजकुमार नहाने के लिए बाथरूम में गया तो पानी की मोटर का प्लग लगाते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया।
जिसे ससुराली-जन निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र समथर ले गए जहां से उसे मोंठ सीएचसी रेफर कर दिया गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया और सूचना पुलिस को प्रेषित कर दी। उधर, ससुरालियों ने राजकुमार के शव को उठाया और निजी वाहन से उपचार कराने की बात कहकर झांसी चले गए।