झांसी
101 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य रहे। वहीं उप जिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय, खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा एवं ब्लाक प्रमुख आनंद सिंह परिहार ने जोड़ों के टीका कर उपहार भेंट किए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह हेतु सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। जिसके चलते झांसी के मऊरानीपुर खंड विकास कार्यालय में भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 101 जोड़ों ने साथ जीने मरने के साथ फेरे लिए। वही नव दंपत्ति को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा जोड़ों को उपहार स्वरूप भेंट भी प्रदान की गई।