गरौठा : मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
301

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत गरौठा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर अपनी पुलिस टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज खड़ौरा पहुंचे। वहां पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर छात्रछात्राओं को जागरूक किया।

स्टूडेंट पुलिस कैडेट के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग कोरिस्पोडेंस, सखी मुख्यमंत्री सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आदि सहित सरकार द्वारा जल में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इसके अलावा उन्होंने आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108 ,112, 10767 , 1098 तथा साइबर अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि कब आपको किस नंबर का उपयोग करना है। इसके अलावा छात्रों कीसमस्याओं को सुना गया तथा उनकी सुविधा के लिए पिंक कार्ड भी वितरित किए गए।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक निरीक्षक नकुल सिंह, महिला सिपाही दीपशिखा, दीक्षा आदि पुलिस बल शामिल रहा।

LEAVE A REPLY