मऊरानीपुर क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के सदर झांसी में स्थानांतरण हो जाने पर उनके स्थान पर नए क्षेत्राधिकारी ने कार्य ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी सदर झांसी स्थानांतरण हो जाने पर उनके स्थान पर नए क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने मऊरानीपुर आकर कार्य ग्रहण किया बताया गया कि क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह फिरोजावाद में काफी दिन रहने के बाद उनका स्थानांतरण गाजियाबाद हो गया लेकिन लगभग पंद्रह दिन गाजियाबाद से स्थानांतरण मऊरानीपुर हो गया
।रविवार को उन्होंने मऊरानीपुर का कार्यभार ग्रहण कर सर्किल के सभी प्रभारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की जानकारी ली।इस मौके पर उन्होंने बताया कि जहा जहां मैं रहा वहा के क्षेत्र के लोगो से मेरा मित्रवत व्यवहार रहा।मऊरानीपुर में भी सबसे पहले नगर व क्षेत्र के लोगो से मित्रवत व्यवहार रहेगा एवं पीड़ितो को तुरंत जांच कर तुरंत न्याय दिलाना एवं अवैध कार्य करने वालो पर सख्त कार्यवाही व अपराधियों को जेल भेजना हे।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घटना दुर्घटना की जानकारी मुझे दे ताकि पुलिस जल्द ही उक्त स्थल पर पहुंचकर मदद कर सके।