श्याम राघवेंद्र कॉलेज द्वारा छात्र को किया गया सम्मानित। इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन।

Jhansi

0
188

मऊरानीपुर

श्याम राघवेंद्र डिग्री कॉलेज के छात्र आयुष असाटी ने जी एम इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने की खुशी और कोलेज का नाम रोशन करने पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा छात्र को सम्मानित किया गया। वही छात्र के उज्वल भविष्य की कामना की गई।

। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक अजय परिहार एवं कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अशोक तिवारी ने आयुष असाटी पुत्र अनिल असाटी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अध्यक्ष श्री मति सुनीता सिंह,सी एस डॉक्टर विपिन,जगदेव शर्मा,संजय आलेकर,डॉक्टर शिवा पस्तोर,अमित कुमार,डॉक्टर बलदेव कुमार,उमेश शर्मा जयदीप बाजपेई,नरेश कुमार,उमेश पाठक,इंद्रपाल भदौरिया,गोविंद दास कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY