सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत।

Jhansi

0
213

झांसी

झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही मौके से टक्कर मारकर वाहन भाग निकला। वही राहगीरों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना गुरुवार की देर रात्रि झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी खजुराहो पर ग्राम भदरवारा के पास की है। जहां सुनील कुमार आर्य पुत्र मुन्नालाल निवासी मऊ देहात किसी काम से गया था। बापिस आते समय वह सड़क पैदल ही पार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन तेज रफ्तार से आया और उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। वही मौके पर मोजूद लोगो द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना करने के बाद चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला।।घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

वही घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि आयुष श्रीवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। और मृतक के परिजनों से मुलाकात पर उनको ढांढस बंधाया।

LEAVE A REPLY