मऊरानीपुर। होली त्योहार को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मंगलवार को मऊरानीपुर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें दोनों समुदाय से दर्जनों लोग मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने लोगों से भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने की अपील किया। पीस कमेटी की बैठक में व्यापारी वर्ग और जनप्रतिनिधियों के अलावा दर्जनों लोग के मौजूद रहे।क्षेत्राधिकारी ने सभी लोगों से भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने की अपील की कोतवाली में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ राजेश राय ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे व सद्भाव का प्रतीक है। इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके, इसके लिए नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सामंजस्य बनाकर मिलजुल कर त्योहार मनाएं। अशांति फैला कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपट कर कार्रवाई करेगा। वही कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि होलिका दहन स्थल में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी और शांति के सद्भाव के साथ होली का त्योहार मनाए। इसके अलावा उन्होंने नगर के लोगों से होलिका दहन की जगहों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नगर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के अलावा व्यापारी वर्ग और जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से कई ग्राम प्रधान और सर्किल क्षेत्र के चौकी इंचार्ज और चौकीदार मौजूद रहे ।
शांति और सौहार्द के साथ मनाए होली का त्योहार – क्षेत्राधिकारी
झांसी