झूठे मुकदमे में प्रधान को फसाने को लेकर प्रधान संगठन ने दिया ज्ञापन।

0
195
  • झांसी 

मऊरानीपुर राष्ट्रीय ग्रामीण पंचयाती राज प्रधान संघठन की एक बैठक स्यावरी प्रधान कैलास निरंजन की अध्यक्षता में पंचायत भवन ढिमलौनी में आयोजित की गई।जिसमें ग्राम प्रधान चुरारी पिपरोखर के प्रधान शिवकुमार दीक्षित के विरुद्ध षड्यंत्र कर एक दबंग व्यक्ति द्वारा झूठा मारपीट करने का मुकदमा लिखाने का प्रार्थना पत्र पुलिस को देने की निंदा की गई है।

 

 

 

 

बताया गया उपर्युक्त दबंग शराब के नशे में मोटरसाइकिल से गिर गया।जिसे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र मउरानीपुर लाया गया जहां डॉक्टर को भी मोटरसाइकिल से गिर जाने की बात बताई जिस पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया।लेकिन दो दिन बाद चुनाव में रंजिस रखने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा षड्यंत्र कर उक्त व्यक्ति से प्रधान के विरुद्ध झूठा प्रार्थना पत्र लहचूरा पुलिस को दिया गया कि प्रधान ने कार से टक्कर मार दी तथा मारपीट की।जो कि सरासर झूठ व प्रधान को जानबूझकर फसाने की साजिश है।उक्त मामले की निष्पक्ष जांच करने के साथ साथ प्रधान संगठन के सदस्यो ने कहा कि अगर बिना जांच किये पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही की गई तो प्रधान संगठन धरना प्रदर्शन कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगा।इसके बाद प्रधान संघटन के पदाधिकारी क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुचे तथा उनसे भी निष्पक्ष जांच की मांग की।इस मौके पर प्रधान अशोक कुशवाहा,सुधीर यादव,राजेश राय,चंद्रभान रैकवार,देवेंद्र खरे,मनोज पटेल, मिथलेशी,रघ्घन यादव,छिंगा निषाद,प्रेमकुमारी,रमेश,लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा,गोरेलाल रैकवार,हरमुख सिंह,नूतन मणि, ओमप्रकाश,ममता पटेल राहुल सिंह,पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY