गोद लिए विद्यालय को हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वाशन।

Jhansi

0
672

झांसी

बबीना, विद्यांजलि कार्यक्रम के अंतर्गत आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा गोद लिए विद्यालय प्राथमिक पाठशाला बबीना बाजार में डिप्टी कमांडर कर्नल शैलेष कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष दधीचि, प्राचार्या डिम्पल शेखावत के साथ पहुंचे। जहाँ बच्चों ने जयहिंद के जयघोष के साथ अभिनंदन किया और फूल-मालाओं से स्वागत किया।

औपचारिक वार्ता में कर्नल शैलेष कुमार ने विद्यालय की हर संभव सहायता करने का वचन दिया। प्राचार्या डिम्पल शेखावत ने बच्चों को अप्प दीपो भवः यानि अपने दीपक स्वयं बनो की प्रेरणा दी तथा बच्चों को बिस्कुट वितरित किए। प्राचार्या डिम्पल शेखावत के वात्सल्य पूर्ण स्नेह को पाकर बच्चे अत्यधिक प्रमुदित हो उठे। प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापिका मनीषा त्रिपाठी ने आतिथ्य सत्कार में कोई कमी नहीं की तथा अतिथिदेवो भवः का परिचय दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा हरीमोहन पुरोहित ने की तथा बादाम सिंह ने व्यवस्था में सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रधान दीनदयाल पहलवान तथा मंजू वर्मा, बेबी यादव उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY