मऊरानीपुर : जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी।

झांसी,

0
303

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

झांसी जिले के मऊरानीपुर कोतवाली के रानीपुर निवासी कमलेश कुशवाहा ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि दिन बुधवार को सुबह 7:00 बजे जब वह अपनी पुश्तैनी जमीन पर बने मंदिर पर झाड़ू लगा रहा था।

पहले से घात लगाए बैठे यादव परिवार के लोग हाथों में डंडा लेकर आए और मंदिर के नीचे खड़े हो गए और अकारण गाली गलोच करने लगे जिसका मैंने विरोध किया तो वह एक राय होकर मेरे साथ मारपीट करने लगे जिससे मेरी हाथ की घड़ी एवं मोबाइल टूट गया और मेरे शरीर पर गंभीर चोटें आई है।

मेरे द्वारा शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मुझे आकर बचाया वह लोग भाग गए और धमकी देकर कह गए अगर तुमने थाने में शिकायत की तुम्हें तुम्हें जान से मार देगे जिससे मेरा परिवार भयभीत है दबंगों के खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY