मासूमो की जिंदगी से खिलवाड़ , आखिर कौन जिम्मेदार।

Jhansi

0
203

झांसी

सड़कों पर सुरक्षित रहने के लिए प्रदेश सरकार के परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालकों के लिए अनेक दिशा निर्देश व कानून बनाए गए हैं । व समय समय पर उक्त कानूनों का पालन कराने के लिए चैकिंग अभियान भी चलाया जाते है।लेकिन तमाम दिशा निर्देशो को दरकिनार करते हुए वाहन चालक स्वयं व पीछे बैठने वाले की जान जोखिम में डाल रहे है । इस तरीके के मामले तब गंभीर हो जाते है जब विद्यालय के संचालक भी दिशा निर्देशो का पालन नहीं करते है।

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे नगर में स्थित एक विद्यालय के कर्मी स्कूटी पर स्कूल के आधा दर्जन छोटे छोटे बच्चो को उनके स्कूली बैग सहित बिठाकर बच्चों को उनके घरों पर बारी बारी छोड़ रहा है। यह वीडियो पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है और अभिभावक अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। सवाल उठता है कि ऐसे वाहन चालकों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है । यह सब पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाता है वीडियो की गंभीरता व छात्र हित को देखते हुए कोतवाली प्रभारी को ऐसे वाहन चालकों व विशेषकर स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अभिभावकों को राहत दिलाए जाने की जरूरत है । ज्ञात हो मऊरानीपुर नगर व आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों प्राइवेट स्कूल में सैकड़ों की संख्या में वाहन कार्य कर रहे है। जिसमे से अधिकतर सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं कर रहे है जिसके कारण बच्चो का वाहनों से स्कूल जाना व सुरक्षित घर वापस लौटना भगवान भरोसे चल रहा है ।

LEAVE A REPLY