झांसी : ककरवई पुलिस एवं एफ.एस.टी सचल की संयुक्त टीम ने चेकिंग में एक व्यक्ति से 527200 रु बरामद किए।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
387

निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी झांसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत ककरवई पुलिस एवं एफ.एस.टी. सचल दल की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से 527200 रु नगद बरामद किए।

रविंद्र नाथ राम राज्य कर अधिकारी झांसी अपनी टीम के साथ एवं ककरवई थाना अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा एवं उपनिरीक्षक हरि नाम सिंह पुलिस वल के साथ मछली कांच तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे।

चेकिंग के दौरान बाइक से जा रहे रवि कुशवाहा पुत्र राजू कुशवाहा निवासी पुरानी बेलाई थाना मऊरानीपुर के पास से 527200 रू पांच लाख सत्ताईस हजार दो सौ रु नगद बरामद किए। बरामद किए गए रुपयो के संबंध में रवि कुशवाहा कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका।

सूचना पर उप जिलाधिकारी गरौठा श्वेता साहू एवं क्षेत्राधिकारी गरौठा रामवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। बरामद रूपए ट्रेजरी कार्यालय झांसी में जमा कराए गए।

इस मौके पर कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार,मंगलेश्वर, राजन, विकास कुमार,गोविंद सिंह,चालक रामपाल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY