झांसी. झांसी जिले के मऊरानीपुर के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पीयूष बबेले को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का मीडिया सलाहकार व प्रदेश कांग्रेस का मीडिया सलाहकार मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया. पीयूष बबेले बुंदेलखंड के किसानों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहे हैं और इसी के चलते झांसी व मऊरानीपुर के कांग्रेस नेताओं के साथ किसानों ने पीयूष बबेले की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी.
मऊरानीपुर में किसान नेता एवं किसान कांग्रेस के अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें पीयूष बबेले के इस मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त की गई. बैठक में शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने देश के जाने माने पत्रकार पीयूष बबेले को अपना और कांग्रेस का मीडिया सलाहकार मनोनीत किया है. शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि पीयूष बबेले ने बुंदेलखंड के मऊरानीपुर जैसी छोटी सी जगह से निकलकर मध्य प्रदेश और फिर दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता में मुकाम हासिल किया. वह इकॉनामिक टाइम्स, के साथ राष्ट्रीय मैग्जीन इंडिया टुडे में नेशनल ब्यूरो रहे और इस दौरान उन्होंने कई खबरों के जरिए बड़े खुलासे किए और सामाजिक खबरों के जरिए पत्रकारिता के क्षेत्र में खासी पहचान बनाई. उन्हें खोजी पत्रकारिता और सरोकारी खबरों के लिए कई बार सम्मानित किया गया है. कई राष्ट्रीय अखबारों के साथ डिजिटल प्लेटफार्म मीडिया में भी पीयूष बबेले बड़े पदों पर रहे हैं. शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि पीयूष बबेले की किताब नेहरू मिथक और सत्य देश की बेस्ट सेलर किताब है, जिससे उनकी पहचान देश के साथ विदेशों में अच्छे लेखक के तौर पर हो गई है. यह बुंदेलखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है. बैठक में अन्य वक्ताओं ने कहा कि पीयूष बबेले इस क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले पत्रकार हैं. उनकी कई स्टोरियों के असर से लोगों का जीवन और व्यवस्था में भी बदलाव आया है.
बैठक में किसान सेवा शेखर राज बडोनिया रामाधार निषाद प्यारेलाल बेधड़क हरीश चंद्र मिश्रा सोनू कुशवाहा मुकेश अहिरवार भगवानदास बुनकर रमेश चंद्र नोटिया नाथू सिंह तोमर सत्येंद्र सिंह भदोरिया रामपाल गजेंद्र सिंह यादव राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्री बबेले के मनोनयन साथ क्षेत्रीय किसानों और पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. 6 जनवरी शिवनारायण परिहार