एडिट By – अर्पित शर्मा9453111997
टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर बिजली की आपूर्ति के लिए नया पण्डवाहा फीडर स्थापित किया जा रहा है।अधिशाषी अभियंता द्वारा विधिवत भूमि पूजन कर नये फीडर के कार्य का शुभारंभ कराया गया।
विद्युत उपकेंद्र टोड़ी फतेहपुर 33/11 केवी से पण्डवाहा फीडर पहले से ही चल रहा था पर काफी बड़ा क्षेत्र होने से लोड बना रहता था एवं पुराने व जर्जर हो चुके तार आए दिन टूटकर गिरते रहते थे जिससे आयेदिन फाल्ट व बिजली की समस्या बनी रहती थी।
उपभोक्ता को सुचारू रूप से पर्याप्त बिजली नही मिल पाती थी। नया फीडर बनने से 6 गाँवो के उपभोक्ताओं को सुचारु रूप से भरपूर बिजली आपूर्ति मिलने लगेगी।
अधिशाषी अभियंता सुभाष चन्द्रा ने बताया कि पण्डवाहा फीडर विभाजन कार्य रिवेम्प योजना के अंतर्गत किया जा रहा है जिससे पोषित पण्डवाहा,राजापुर,बृसिंहपुरा,गढ़ा,छिरोरा बुजुर्ग एवं विक्रमपुरा गाँव है।
फीडर बनने से 2000 उपभोक्ता सेयोजित होंगे एवं किसानों को भरपूर बिजली उपलब्ध हो सकेगी, अतिभारित फीडर पण्डवाहा 170 एम्पियर से पोषित 11 गाँव है।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता सुभाष चन्द्रा,उपखण्ड अधिकारी नवीन स्वरूप,अधिशाषी अधिकारी सरोज कुमार सिंह एवं मोंटी कार्लो प्रा. लि. अहमदावाद कारदायीं संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।