टोड़ीफतेहपुर : एसडीएम ने अमृत कलश यात्रा का किया शुभारम्भ एवं कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण ।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
367

झांसी टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत की कान्हा गौशाला जो ग्राम कर्री में स्थित है का एसडीएम टहरौली द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमे 450 गोवंश गौशाला में पाये गये। गौशाला में गायोंं के लिए की गई सुविधाओं एवं चारा, पानी व गायों के लिए की गई छाया व्यवस्था एवं गौशाला की व्यवस्थाओ को देखा जिस पर संतोष जाहिर करते हुये वहां के कर्मचारियों को गायों की सेवा में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने की हिदायत दी गई।

शनिवार को उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम कान्हा गौशाला पहुँचे जहाँ गौशाला में तैनात गौसेवकों को गौवंशो को हरा चारा एवं स्वच्छता के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये अधिशाषी अधिकारी को हरा चारा बोवाई के लिए कहा गया।इस दौरान थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,अधिशाषी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी, भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष कमलेश लम्बरदार,नगर पंचायत लिपिक कौशल किशोर,राजस्व निरीक्षक अरविन्द सिंह एवं नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

एसडीएम ने अमृत कलश यात्रा का किया शुभारम्भ।

टोड़ीफतेहपुर नगर पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम द्वारा शुभारंभ किया गया जिसमे हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी एवं चावल अमृत कलश में डाले जायगे।

अधिशाषी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत के 11 वार्डो के सभी सभासदों को मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा का दायित्व सौपा गया है जो अपने अपने वार्डो में जाकर हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी तथा चावल अमृत कलश में डालवायगे।

13 सितम्बर तक सभी कलश नगर पंचायत में जमा किये जायेंगे

।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम, चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद,थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी,नगर पंचायत लिपिक कौशल किशोर राय,राजस्व निरीक्षक अरविन्द सिंह एवं समास्त नगर पंचायत स्टाप मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY