एडिट By – अर्पित कुमार शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
________________________________________________________
ट्रेक्टर ट्राली खेती के लिए है इसका उपयोग सवारी हेतु न करे- थानाध्यक्ष
कानपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद चेता शासन एवं प्रशासन ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां ढोने वालों की अब खेर नही पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण अंचल क्षेत्र के लोगो को जागरूक किया जायेगा एवं विशेषकर ग्राम प्रधान एवं सचिवों को ग्रामो में बैठक कर लोगो को जागरूक किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
ट्रेक्टर ट्राली द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करता हुआ पाये जाने पर अब 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशासन ने कानपुर में हुए हादसे के बाद पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर ट्राली से सवारियां ढोने वालों के खिलाफ 10 दिनों तक विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देशित किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने इस संबंध में सभी पुलिस आयुक्तों समेत एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि राज्य के सभी आला अधिकारी अपने जिलों में विशेषतया ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहक गाड़ियों जैसे ट्रैक्टर ट्राली, डाला, डम्पर समेत अन्य गाड़ियों पर सवारियां न बैठाने के लिए जागरूकता अभियान चला कर जागरूक करें। जो उक्त वाहनों में सवारियां बैठा रहे हैं उनके खिलाफ प्रवर्तन संबंधी कार्रवाई की जाए।
इस दौरान सभी गांवों के प्रधान और सचिवों के माध्यम से गांवों में व्यापक प्रचार करवाया जाए। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा ना करने के बावत हिदायत दी जाए। ऐसे वाहनों से यात्रा करने को हतोसाहित किया जाए एवं यह भी सुनिश्चित करे कि किसी भी दशा में ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां बैठाकर यात्रा न कराई जाए।
जिसके चलते थानाध्यक्ष चन्दन पाण्डेय द्वारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रेक्टर ट्राली से सवारियां ढोने बालो के खिलाफ अभियान चलाया गया उपनिरीक्षक अंकुश चौहान द्वारा सवारियों से भरे हुये एक ट्रेक्टर ट्राली के खिलाफ व्यापक कार्यवाही करते हुए आगे भविष्य में पुनरावृत्ति न किये जाने की सख्त हिदायत दी गई।
थानाध्यक्ष चन्दन पाण्डेय द्वारा बताया गया कि ट्रेक्टर ट्राली खेती के लिए है और खेती में ही उपयोग करे सवारियों को बेठालकर यात्रा में प्रयोग न करे। पुलिस द्वारा ट्रेक्टर ट्राली में सवारियों को ढोने बालो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से ट्रेक्टर मालको में हड़कम्प मचा हुआ है।
जबकि यह समय खेतो में खड़ी ख़रीव की फसलो की कटाई का है ऐसे में मजदूरों को किसान ट्रेक्टर ट्राली में बेठालकर खेतो पर ले जाता था पर अब यह सम्भव नही है जो किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय है यही आलम ट्रेक्टर ट्राली का धार्मिक अनुष्ठान में उपयोग किये जाने पर है अब ऐसे में नवरात्रि में मूर्तियों का विसर्जन किये जाने हेतु किस वाहन का उपयोग किया जाये मातारानी के भक्तों में चिन्ता व्याप्त है।