एडिट By अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – रवि परिहार , वीरेंद्र तिवारी
झांसी में असलहे की दम पर डकैती , पुलिस मौके पर
झांसी में रात के अंधेरे में बदमाशो ने एक घर को निशाना बनाया। और घर के परिजन जाग जाने पर असलहे की दम पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घटना में लाखो के आभूषण और लाखो की नगदी ले गए बदमाश पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई।
झांसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढूरवई निवासी श्रवण कुमार बाजपेई पुत्र जानकी प्रसाद ने बताया की वह विगत रात्रि अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो रहा था। तभी रात्रि लगभग 12:30 बजे सात आठ लोग अज्ञात घर की बाउंड्री वॉल को फांद कर घर के अंदर घुस आए। एवं मैन गेट खुलने का इंतजार करने लगे तभी अचानक बारिश होने लगी अपना सामान देखने के लिए जैसे ही दंपत्ति ने मैन गेट खोला घात लगाए बैठे बदमाश घर के अंदर घुस गए। एवं जब दंपत्ति द्वारा विरोध किया गया तो। बदमाश द्वारा तमंचे की बट से हमला कर नीचे गिरा दिया और हाथ पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस दिया पति की स्थिति को देख पत्नी भयभीत हो गई और सारा सामान निकाल कर बदमाशों को दे दिया।
कुछ बदमाश श्रवण कुमार पर तमंचा लेकर हावी हो गए और पत्नी को धमकी दी अगर घर एवं अलमारी की चाबी न दी तो तुम्हारे पति को जान से मार देंगे पत्नी ने भयभीत होकर सारी चाबियां बदमाशों को दे दी बदमाशों द्वारा चाबी लेने के बाद पत्नी के भी हाथ पैर बांध दिए इसके उपरांत सभी लोगों के मोबाइल पानी मैं डाल दिए। बदमाश लगभग 3 घंटे तक बे खोफ लूटपाट की घटना को अंजाम देते रहे।
पीड़ित ने बताया कि घर में रखें पत्नी शीला बाजपेई पुत्री प्रियंका नायक एवं बहू का लगभग 12 लाख के सोने चांदी के आभूषण एवं लगभग साढ़े चार लाख की नकदी ,बदमाशो द्वारा चोरी कर लिए गए। और बदमाशों द्वारा पीड़ित के ऊपर तमंचे की बट से वार कर घायल कर दिया। तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तथा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। वही पीड़ित द्वारा थाना टोडीफतेहपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
बदमाशों द्वारा घर में घुसकर बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।