झांसी
।*लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग सुदर्शन चक्र कोर ने 25-26 अप्रैल 2023 को झाँसी और बबीना में व्हाइट टाइगर डिविजन का दौरा किया। मेजर जनरल मनोज कुमार माथुर, जनरल ऑफिसर कमांडिंग व्हाइट टाइगर डिविजन ने आंगतुक कोर कमांडर को ऑपरेशनल सुरक्षा, प्रशिक्षण और जीवन की गुणवत्ता में सुधार सहित प्रशासनिक पहलों पर जानकारी दी।
जनरल ऑफिसर ने व्हाइट टाइगर डिविजन के वरिष्ठ कमांडरों, अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत की और फ़ार्मेशनों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की।कोर कमांडर ने व्हाइट टाइगर डिविजन के सभी पदों की ऑपरेशनल तैयारी एवं तत्परता के उच्च स्तर के लिए सराहना की। आधुनिक युद्धक्षेत्र की गतिशीलता और निरंतर बदलाव पर ज़ोर देते हुए, उन्होंने सभी कमांडरों से संघर्ष के सभी क्षेत्रों में सभी समकालीन सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए यथार्थवादी प्रशिक्षण पर ध्यान केन्द्रित करने का आव्हान किया।