झांसी: श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
163

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस ने झाँसी के चयनित सरकारी स्कूलों में श्री महावीर चिल्ड्रन जूनियर स्कूल बबीना से कक्षा 1से 8 तक मे विभान रजक, विनीता कोरी, आरती सेन, शांतनु विश्वकर्मा,नीति वर्मा, आर्यन साहू,बंश साहू, भावना सहारिया ,सिद्धि साहू, कविता, इसीका जैन, जोया मंसूरी, गरिमा यादव, रोहित पाल, काव्या जैन, मही यादव, सिमरन, कार्तिक, सागर, तासिम, मानव सिंह यादव, भूमि गुप्ता, दीक्षा कुमारी, कपिल कुशवाहा, टीपू सुल्तान, आदित्य साहू।

लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से साहिल जोशी, शनि राजपूत, सुमित सेन, छाया साहू, केतन नामदेव, प्रियाशु।

राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बबीना से रिया चौधरी, ऋतु कुशवाहा, संजना राजपूत, अदिति राजपूत, प्रीति, नंदनी यादव कक्षा 10 व12 वी,

प्रथम पुरूस्कार 7000 दूसरा पुरस्कार 5000 तृतीय पुरस्कार 3000 के बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए ‘श्रीराम लाइफ मेघावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

श्रीराम लाइफ के मंडल प्रबंधक श्री नीरज पटेरिया, डिवीजनल मैनेजर श्री धन सिंह, शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सोनी, जितेंद्र कुमार ने इन प्रतिभाशाली छात्रों को स्कालरशिप और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। उन्होंने सभी उपस्थित छात्रों , अभिवाहकों, शिक्षकों और उपस्थित प्राचार्यों को उनके सफलता की हार्दिक बधाइयाँ दी और उनके सफल और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. श्रीराम लाइफ शिक्षा और स्वस्थ्य के क्षेत्र में ऐसी कई परियोजनायें पूरे देश में चला रखी हैं जिसका उद्देशय लोगों की भलाई करना है।

इस अवसर पर बबीना के सेक्टर संयोजक अभय कुमार जैन मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों को सन्देश दिया कि आपकी असली परीक्षा दसवीं और बारहवीं के बाद ही शुरू होती है।

श्रीराम लाइफ के रीजनल मैनेजर नीरज पटेरिया जी ने बच्चों को संदेश दिया कि जो आप करना चाहते हैं वो करें और अगर एक दरवाजा बंद हो जाता है तो दूसरे दरवाजे खुल जायेंगे, निराश होने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

डिविजनल मैनेजर धन सिंह ने कहा प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। श्रीराम लाइफ की सराहना की ऐसे प्रयासों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और समाज आगे बढ़ता हैं।

जनरल मैनेजर रितेश श्रीवास्तव ने इंदौर से आकर बच्चों को सम्बोधित कर उनको मनोबल बढ़ाया और बताया कि हमरे मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन भी यही से पढाई पूरी कर देश विदेश मे बबीना का नाम रोशन कर रहे।

बच्चे छात्रवृत्ति और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अत्यंत उत्साहित थे। कई बच्चे अपने माता-पिता के साथ आए, जिन्होंने अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व महसूस किया।

आपको बता दें श्रीराम लाइफ इन्शुरन्स श्रीराम ग्रुप का हिस्सा है जो पिछले पचास सालों से आप आदमी के सेवा की भावना से आगे बढ़ रहा है ! १९७४ में शुरू हुई श्रीराम ग्रुप के 4400 से ज्यादा शाखाएं इंडिया में है और एक लाख बाईस हज़ार से ज्यादा कर्मचारी हैं।

ग्रुप का एसेट अंडर मैनेजमेंट दो लाख अस्सी हज़ार करोड़ का है और कंपनी के साथ 3 करोड़ 20 लाख से ज्यादा ग्राहक जुड़े हैं.श्रीराम ग्रुप का मुख्य ध्येय वंचितों की सेवा और समाज की निचले पायदान पर खड़े लोगों के लिए मूल्य सृजन करना है।चेन्नई से शुरू हुआ वित्तीय सेवाएँ मुख्य व्यवसाय बनी हुई हैं।

श्रीराम ग्रुप पिछले दस वर्षों में 40% से अधिक सीएजीआर के साथ भारत की प्रमुख वित्तीय सेवा नेटवर्क श्रृंखला में से एक बन गया है। श्रीराम लाइफ इन्शुरन्स २००६ में शुरू होने के बाद बहुत तेजी से प्रगति कर रही है. पिछले साल कंपनी हर तिमाही में और पूरे वित्तीय वर्ष के लिए भी सभी लाइफ इन्शुरन्स कंपनियों दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी रही है। कंपनी की एसेट अंडर मैनेजमेंट 9,012 करोड़ रु. से बढ़कर 11,282 करोड़ रुपये था, जो 25% की वृद्धि है। साथ ही, कंपनी की सकल प्रीमियम प्राप्तियां, 38% की वृद्धि के साथ रु. 3,524 करोड़ हो गयी है।

कंपनी ने 98.1% का दावा निपटान अनुपात भी बताया है। 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में समूह बीमा प्रीमियम भी 92% की वृद्धि के साथ लगभग दोगुना हो गया। किसी बीमा कंपनी की वृद्धि का सबसे महत्वपूर्ण पहलू वार्षिक प्रीमियम समतुल्य (APE) है जो FY24 में 902 करोड़ रुपये पर रिपोर्ट किया गया था। यह आंकड़ा FY23 के APE 648 करोड़ रुपये से 39% अधिक था।

LEAVE A REPLY