झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले ग्राम एवनी में लगे साप्ताहिक बाजार में पुलिस को एक बच्ची द्वारा बाजार में मिला एक मोबाइल दिया गया जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के लगभग बताई जा रही है।
ग्राम एवनी में रविवार को लगने बाले साप्ताहिक बाजार में शाम 7 बजे के लगभग उपनिरीक्षक आनंद बहोर मिश्रा कांस्टेबल अमित कुमार पांडे के साथ चेकिंग में भ्रमणशील थे इसी दौरान करीब 10 वर्षीय एक बच्ची संध्या पुत्री दीनदयाल श्रीवास निवासी ग्राम एवनी आई और इन्फिनिक्स कम्पनी का एक मोबाइल दिया जिसकी कीमत 20 हजार रुपये के लगभग थी। बच्ची ने बताया कि उक्त मोबाइल मुझे बाजार में पड़ा हुआ मिला था।
बच्ची की ईमानदारी को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय एवं उपनिरीक्षक आनन्द बहोर मिश्र के द्वारा बच्ची की ईमानदारी से प्रभावित होकर 501/ रु एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं मोबाइल मालिक ग्राम एवनी निवासी सतीश कुमार को थाना बुलाकर सकुशल मोबाइल सुपुर्द किया गया जिसे पाकर मोबाइल स्वामी के चेहरे पर खुशी छागई।
पुलिस ने बैंक में रूटीन चेकिंग कर देखी सुरक्षा
शनिवार को थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश कुमार उपाध्याय द्वारा पुलिस फोर्स के साथ पंजाब नेशनल बैंक टोड़ीफतेहपुर ,प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पण्डवाहा,पीएनबी बैंक रेवन का औचिक निरीक्षण करते हुए बैंक के अंदर एवं बाहर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ करते हुये बैंक की सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।बैंक के बाहर बिना लॉक के खड़ी मोटरसाइकिलो को चेक किया और बैंक परिक्षेत्र के आसपास रखी दुकानों पर बेबजह बैठे लोगो से पूछताछ की गई।
थाना दिवस में नही आया कोई प्रार्थना पत्र
शासन की मन्शा है कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिले जिसको लेकर थाना दिवस का आयोजन किया जाता है।शनिवार को थाना परिसर में उपनिरीक्षक मुकेश गौतम की अध्यक्षता में थाना दिवस सम्पन्न हुआ।
थाना दिवस में आये अधिकारीगण फरियादियों के आने का इन्तजार करते रहे पर कोई नही आया।केवल बारिस से बर्बाद हुई फसलों को लेकर किसान अपने अपने मौजा के लेखपाल को खोजते हुये नजर आये।थाना दिवस में उपनिरीक्षक मुकेश गौतम,योगेन्द्र सिंह,राजस्व निरीक्षक अरविन्द सिंह,सुरेश पाठक,हेमन्त साहू,हर्षिता महाजन,लालजीशरण, जगवीर बाबू मौजूद रहे।