स्पा सेंटर खुल गये कुकरमुत्तो की तरह

0
606

एडिट By – अर्पित कुमार शर्मा

झाँसी : स्पा सेंटर की बाड में धस रहे युवा पीडी जहां स्पा सेंटर के अन्दर की दुनिया इतनी रंगीन होती है कि आप अंदाजा लगाना तो दूर सोच भी नही सकते है,अब स्पा सेंटरो ने अपना मसाज का काम छोड कर दूसरी तरह काम अपना लिया है जैसे पहले देह व्यपार के काम में कानून की सक्त कार्यवाही ने चल रहे देह व्यापार पर तावडतोड कार्यवाही की है अब यह देहव्यापार करने का नया तरीका खोज निकाला है स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यपार का धोरख धंधा जिले भर में स्पा सेंटरो पर कुकरमुत्तो की तरह फैल गया है,
ऐसे स्पा सेंटरो पर कानून के हाथ से कोसो दूर है,
स्पा सेंटरो के मालिको के दलाल भी चौतरफा सक्रिय है,

मादक पदार्थ और कच्ची शराब की भट्टिया जगह जगह जंगल वाले क्षेत्र में चल रही है जहां आवकारी विभाग कार्यवाही करने में फिसड्डी दिखाई दे रहे है।

LEAVE A REPLY