टोड़ीफतेहपुर : राशन की दुकान पर किया गया “छोटू”ब्रांड सिलेण्डर का वितरण।

0
234

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट- वीरेंद्र तिवारी

टोड़ीफतेहपुर नगर के मोहल्ला फतेहपुर में स्थित सस्ते गल्ले की दुकान पर 5 किलो ग्राम के “छोटू”एलपीजी सिलेण्डर का वितरण किया गया।आर्थिक व्यवहार्यता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से छोटे गैस सिलेंडरों का सस्ते गल्ले की दुकानों पर वितरण किया जा रहा है।

गोरेलाल अहिरबार राशन विक्रेता की दुकान पर आपूर्ति निरीक्षक टहरौली देवनाथ के मुख्यातिथ्य में चौहान इण्डेन गैस टोड़ीफतेहपुर के प्रोपाइटर सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा दिये गए पाँच किग्रा वजन के छोटू गैस सिलेण्डर का दो लाभार्थियों को वितरण किया गया जिसे पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी की लहर छा गई।

इस अवसर पर लिपिक नितिन कुमार,कृष्णमुरारी गुप्ता,संजय दुवे,हिमांशू बौहरे,सचिन सेन एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY