*झांसी*
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सुबह के समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल जा रहे युवक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। वही वाहन चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। तथा घायल अवस्था में लहुलुहान पड़े युवक को राहगीरों और ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया।।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
बताया गया है कि नजदीकी सीमा से लगे ग्राम चौका सौरा निवासी नारायण दास पुत्र चन्नू कुशवाहा उम्र 29 विगत दिवस मऊरानीपुर के ग्राम अटारन एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। तथा सुबह लगभग 6 बजे जब वह शौच क्रिया के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल जा रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।।वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।